#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीविश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 10 फरवरी, 2025। श्रीविश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के श्रीविश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पांच जोड़ों द्वारा हवन के साथ हुई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समाज के लोगों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई।


प्रतियोगिताओं में दिखी युवाओं की प्रतिभा


जयंती के उपलक्ष्य में चित्रकला, मेहंदी, केरम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता :
कक्षा 6 से स्नातक वर्ग: प्रथम – अनिल, द्वितीय – पल्लवी, तृतीय – आरती।
कक्षा 1 से 5 वर्ग: प्रथम – दीपेश, द्वितीय – साक्षी, तृतीय – कुलदीप।
मेहंदी प्रतियोगिता: प्रथम – लक्ष्मी, द्वितीय – हेमलता, तृतीय – पल्लवी।
केरम प्रतियोगिता: प्रथम – कैलाश, द्वितीय – सूरज, तृतीय – भाविका।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: प्रथम – कृष्णावतार, द्वितीय – चित्रा।
उत्कृष्ट विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित


कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बनवारी धनेरवा और हनुमान धनेरवा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाएं:
राजेश कुमार (CISF), कोमल (कृषि विभाग)
खेल जगत में उपलब्धियां:
कृष्णावतार (बेसबॉल – राष्ट्रीय स्तर)
केशुराम (कबड्डी – राज्य स्तर)
माया (टेनिस बॉल क्रिकेट – राज्य स्तर)
समाज को एकजुट रहने का संदेश


श्रीविश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल भद्रेचा ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। मंत्री राजेंद्र मिशण और कोषाध्यक्ष बजरंग भद्रेचा ने समिति के विकास कार्यों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में विशेष योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्रीविश्वकर्मा नवयुवक मंडल के पूनम चंद लेखराव, घनश्याम लेखराव, सुशील खोखा, शशिकांत राजोतिया, भीखाराम मांडण, जितेंद्र बरड़वा, के.के. जांगिड़, फतेह सिंह जांगिड़, लोकेश जांगिड़, राज भद्रेचा, पूनमचंद किंजा, जितेंद्र भद्रेचा और ओम प्रकाश चुहिल का अहम योगदान रहा। समारोह हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group