NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गांव देराजसर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आगामी 6 सितंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ होगा। आयोजन समिति के प्रहलाद राय सारस्वा ने बताया कि कथा का वाचन विश्वविख्यात भागवत कथा वाचक पूज्य किरिट भाईजी के श्रीमुख से होगा। यह कथा 6 से 12 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।

कथा पंडाल में प्रतिदिन रात 8 से 10 बजे तक नानी बाई रो मायरो कथा का भी आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन से पूर्व शुक्रवार को गांव के शिव परिवार मंदिर परिसर में बैनर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैनर विमोचन के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से भागीरथ सारस्वा, जगदीश सारस्वा, बाबूलाल सारस्वा, एडवोकेट रामेश्वरलाल सारस्वा, गोरधन सारस्वा, सत्यनारायण सारस्वा, लिखमाराम भादू, कानाराम भादू, भंवरलाल सुथार, सीताराम सुथार, हुकमाराम भादू, डॉ. जेपी भादू, मांगीलाल भादू, लिछमणराम भादू, नेतादास स्वामी, मुरलीदास स्वामी, श्रवण नाई, दिनेश बुच्चा, रामचन्द्र पूनियां, भोमाराम दुगरिया, पुजारी चक्रपाणि गोड़, रिखाराम लेघा, मनोज सोनी, नवरंग भादू, किशनाराम भादू, गोपाल सुथार, रामचन्द्र जाट (अक्कासर वाले), पुजारी काशीराम सारस्वा, पूर्व उपसरपंच महेश सारस्वत, धर्मेंद्र स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।