NEXT 19 मई, 2025। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास निवासी शुभम बाहेती ने गुजरात में आयोजित खेल महाकुंभ 2025 और राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीडूंगरगढ़ और राजस्थान का नाम रोशन किया है।

खेल महाकुंभ 2025, जो कि गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किया गया, उसमें शुभम ने रोमन रिंग और पोमेल हॉर्स स्पर्धाओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके लिए शुभम् को गुजरात सरकार की ओर से दो कांस्य पदक और ₹10,000/- की नगद राशि प्रदान की गई।

इसके साथ ही गुजरात राज्य जिम्नास्टिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भी शुभम ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज़ में तृतीय, पोमेल हॉर्स में द्वितीय और ऑल राउंड स्पर्धा में तृतीय स्थान हासिल किया। ये सभी प्रतियोगिताएं 18 मई 2024 को सूरत के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गईं।
गौरतलब है कि शुभम मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास का रहने वाला है और वर्तमान में सूरत, गुजरात स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र है। शुभम बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है। मात्र 5 वर्ष की आयु में “गुजरात का गूगल बॉय” के नाम से चर्चित शुभम को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विशेष पहचान मिली थी।
जिम्नास्टिक के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के साथ-साथ शुभम केंद्रीय विद्यालय क्लस्टर्स में सूरत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट में भी राज्य स्तर तक पहुंच चुका है। शुभम् की इस बहुआयामी उपलब्धि पर श्रीडूंगरगढ़ एवं सूरत में हर्ष का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने उसे ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।