NEXT 11 अप्रैल, 2025। प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावनाओं के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, आज उपखंड कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार कुलदीप मीणा ने की।

बैठक में सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पटवार मंडल मुख्यालय पर उपस्थित रहते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा और ओआरएस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायतों और मनरेगा कार्यस्थलों पर विशेष व्यवस्था
ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया कि मनरेगा कार्य स्थलों पर टेंट, छाया और शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, पशुओं के लिए खेलियाँ भरवाने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और उनमें नियमित रूप से पानी भरवाने की व्यवस्था भी करने को कहा गया।
नगर पालिका और अन्य विभागों को निर्देश
नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ को सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और निराश्रित पशुओं के लिए जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, आमजन को लू से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने, दीवारों पर स्लोगन और पोस्टर लगाने के निर्देश भी जारी किए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और वोल्टेज संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया है।
विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में विशेष ध्यान
ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल और ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बच्चों को अनावश्यक रूप से भारी पुस्तकें स्कूल नहीं लाने के लिए प्रेरित किया जाए तथा उन्हें घर से लंच बॉक्स लाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ियों में पानी की समुचित व्यवस्था तथा गर्भवती महिलाओं को लू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी
पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि पशुओं के लिए ठंडी जगहों पर जल की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही, सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और आमजन को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।