#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सोने की ठगी का छठा मामला दर्ज: सोने की रखड़ियाँ पसंद आईं, पर लौटाई नहीं

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 18 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सुशील कुमार पुत्र राजकुमार सुनार ने जरिये इस्तगासे मुकदमा दर्ज करवाते हुए कस्बे के ही बाबुलाल पुत्र मदनलाल सुनार निवासी बिग्गाबास पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने बेईमानीपूर्वक आशय से 45 ग्राम सोने के आभूषण हड़प लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी 15 नवम्बर, 2024 को उसकी दुकान पर आया और सोने की 20 रखड़ियों की मांग की। उस वक्त मेरे पास 15 तैयार थी। आरोपी ने कहा कि “फतेहपुर में उसके बहनोई को यह रखड़ियाँ चाहिए। ये रखड़ियाँ पसन्द आ गई तो आपको इनके बराबर सोना दे देंगे और पसंद नहीं आई तो वापिस लौटा देंगे।”
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके जान पहचान का था और विश्वास में उसे 45ग्राम सोने की 15 रखड़ियाँ दे दी। परन्तु आरोपी ने तय समय पर ना सोना दिया और ना ही रखड़ियाँ वापिस दी। प्रार्थी ने कई बार तकादा किया। समाज के मौजिज लोगों को साथ लेकर समझाईश की परन्तु आरोपी ने साफ इंकार कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हैडकांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।
गौरतलब है कि आरोपी पर यह छठा मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। इससे पहले भी दर्ज 5 मामलों में सोना हड़पने के आरोप ही आरोपी पर लगे हुए हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group