NEXT 12 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ जारी पुलिस अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने एक नाबालिग को करीब 1 किलो स्मैक के साथ पकड़ा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में नशे की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ करना है। इस विशेष ऑपरेशन में एएसपी सिटी सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवण दास सन्त और मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मिलकर कार्रवाई की।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि तस्कर अब नाबालिगों को नशे की तस्करी में पैडलर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। नाबालिगों की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने इस दिशा में भी जांच तेज कर दी है।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे तस्करों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।