NEXT 11 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपजिला अस्पताल में मंगलवार देर रात करीब 1:00 बजे सर्पदंश के शिकार एक युवक को परिजन लेकर पहुंचे। युवक को जहरीले वाईपर (बांडी) सांप ने काट लिया था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रामरतन (18) पुत्र सहीराम बाना, निवासी गांव बाना, के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत बीकानेर रेफर किया गया।
युवक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेवा सोसायटी की एम्बुलेंस से बीकानेर ले जाया गया। एम्बुलेंस सेवा में सेवादार समीर और राज मौजूद रहे, जिन्होंने त्वरित सेवा देकर समय पर रेफरल में सहयोग किया।
ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता महसूस की जा रही है। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस सेवा और स्टाफ के त्वरित प्रयासों की सराहना की है।