मनरेगा, पीएम आवास और वन विभाग के कार्यों का होगा भौतिक सत्यापन
NEXT 2 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से चल रहे सामाजिक अंकेक्षण अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर जांच शुरू हो गई है।

अभियान के तहत लिखमादेसर, पूनरासर, लिखमीसर दिखणादा, राजेडू, रिड़ी, समंदसर, सावंतसर, मोमासर, मिंगसरिया, लिखमीसर उतरादा व पुन्दलसर ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई से 4 जुलाई तक सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

टीम महात्मा गांधी नरेगा योजना की अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 की छ:माही अवधि के दौरान किए गए कार्यों की जांच कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना व वन विभाग से संबंधित कार्यों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

BRP टीम कर रही जांच
भौतिक सत्यापन कार्य में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बाबूलाल गर्ग, किसनाराम भादू (भादवा) सहित अन्य BRP सदस्य अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड, पत्रावलियों एवं साइट्स का निरीक्षण किया जा रहा है।
5 जुलाई को ग्राम सभाएं, रिपोर्ट होगी प्रस्तुत
सामाजिक अंकेक्षण के तहत 5 जुलाई को सभी संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होगा, जिसमें मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इस ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, एलडीसी, ग्रामीणजन भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।