#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सामाजिक सरोकार: तपती गर्मी में ठंडा पानी और राहतदायक वार्ड मिला मरीजों को, रेलवे स्टेशन पर लगा वाटर कूलर, अस्पताल के लू वार्ड में लगाया गया एसी; तोषनीवाल परिवार ने निभाई भामाशाह की भूमिका

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 मई, 2025। कस्बे में समाजसेवा की मिसाल बनते हुए तोषनीवाल परिवार ने एक साथ दो जनहित के कार्य कर लोगों को गर्मी में राहत पहुंचाई। नागरिक विकास परिषद द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया, वहीं महापुरुष समारोह समिति के सौजन्य से राजकीय उप जिला अस्पताल के लू-तापघात वार्ड में एयर कंडीशनर लगाया गया।

रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह रामेश्वरलाल तोषनीवाल ने कहा, “गर्मियों में ठंडा जल अमृत के समान होता है।” यह वाटर कूलर सूरजमल सत्यनारायण तोषनीवाल (कालू बास) परिवार की आर्थिक सहायता से लगाया गया। परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी, मंत्री ललित बाहेती और प्रेरक श्रीगोपाल राठी ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व भी इसी परिवार ने स्टेशन परिसर में कूलर लगवाया था, जो अब पुराना हो गया था। स्टेशन अधीक्षक नाथूराम खटीक के अनुरोध पर इसे फिर से प्रतिस्थापित किया गया।इस मौके पर विजयराज सेवग, श्यामसुंदर चांडक, महेश चांडक, सत्यदीप भोजक, संजय करवा, सुरेश भादानी, प्रेम बुच्चा, गंगाराम जाट, तुलसीराम चोरड़िया, सत्यनारायण स्वामी, मांगीलाल नाई सहित कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। परिषद की ओर से सभी का आभार प्रकट किया गया।

दूसरी ओर, महापुरुष समारोह समिति द्वारा कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में लू-तापघात वार्ड हेतु एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। लोकार्पण समारोह में रामेश्वरलाल तोषनीवाल ने रिमोट से एसी चालू कर इसका शुभारंभ किया। यह एसी श्रीगोपाल राठी की प्रेरणा से पनेचंद किसनगोपाल तोषनीवाल परिवार की ओर से भेंट किया गया।

समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल पुगलिया, सीए रामावतार सारस्वत, युवा उद्यमी मनमोहन राठी, किशोर नाई, जगदीश स्वामी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। समिति परिवार ने सभी सहयोगियों व उपस्थिति जनों का आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group