NEXT 17 जनवरी, 2025। अंबेडकर बस्ती में आज एक विशेष कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने समाज सेवा का महत्त्व बताते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना सच्ची सेवा है।
यह कंबल वितरण समाजसेवी तुलसीराम चौरडिया की प्रेरणा से और भामाशाह छतरसिंह पंकजकुमार बोथरा (अहमदाबाद) के आर्थिक सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामचंद्र राठी ने कहा कि सामाजिक कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी है, क्योंकि इससे आपसी सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सोहनलाल गोदारा ने शिक्षा और समाज सेवा के समन्वय को समाज की उन्नति का मूल मंत्र बताया। जैन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजयराज सेठिया ने सक्षम व्यक्तियों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संयोजन भंवर भोजक ने किया। इस अवसर पर के. एल. जैन, पत्रकार शुभकरण पारीक, संजय पारीक, हरि प्रजापत, नानूराम मेघवाल, आरिफ चूनगर, इसरराम नायक और हीरालाल पुगलिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।