NEXT 14 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की होनहार युवती अंजली स्वामी को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान एवं नारी सशक्तिकरण में प्रेरणादायी कार्यों के लिए नारी शक्ति गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बीकानेर में कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी और प्यारो बीकानेर द्वारा आयोजित एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

अंजली, श्रीडूंगरगढ़ के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद स्वामी की सुपुत्री हैं। अपने उद्बोधन में अंजली स्वामी ने कहा, “यह सम्मान मुझे अपने कर्त्तव्यों को और अधिक कर्मठता व सेवा भावना के साथ निभाने की प्रेरणा देगा। मैं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हूं।”
कार्यक्रम में कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी एवं प्यारो बीकानेर के हेमंत कच्छावा ने अंजली स्वामी की प्रशंसा करते हुए उन्हें नारी शक्ति का प्रतीक बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।