NEXT 14 जनवरी, 2025। बालोतरा के जसोल थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर चर्चित मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल पर 9 जनवरी को हमला हुआ। मोनिका की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, परिवार जब आसोतरा धाम मंदिर में दर्शन के लिए गया था, तभी करीब 30-40 लोगों ने उनका पीछा कर घेर लिया और लात-घूंसों से मारपीट की।
हमलावरों ने की फायरिंग और गाड़ी में डालने की कोशिश
मोनिका की मां के मुताबिक, हमलावरों ने फायरिंग की, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और बंदूक दिखाकर मोनिका को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की। हमले के दौरान मोनिका, उनकी मां और उनके ड्राइवर युनूस के साथ अभद्रता और हिंसा की गई।
हमलावरों के पास थे हथियार
शिकायत में सुरेश राजपुरोहित, मोनू बन्ना और अन्य पर जान से मारने की धमकी, अपहरण और हिंसा का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने एसएस टाईगर का नाम लेते हुए हमला किया। घटना का वीडियो मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है।
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मोनिका के परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया फेम बीकानेरी गर्ल मोनिका राजपुरोहित पर हमला, 30-40 लोगों ने किया घेराव और मारपीट

Published on:














