#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को 31 मार्च तक करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन, श्रीडूंगरगढ़ में 4,140 पेंशनर्स अब भी सत्यापन से वंचित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 मार्च, 2025। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को आगामी 31 मार्च तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अभी तक 4,140 पेंशनर्स सत्यापन से वंचित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, एल.डी. पंवार ने बताया कि जिले में कुल 2,64,029 पेंशनर्स हैं, जिनमें 1,91,196 वृद्धजन, 55,070 विधवा, 16,903 विशेष योग्यजन और 860 कृषक वृद्धजन सम्मिलित हैं। अब तक 2,23,108 (84.49%) पेंशनर्स का सत्यापन हो चुका है, जबकि 40,921 पेंशनर्स (शहरी क्षेत्र में 12,485 और ग्रामीण क्षेत्र में 28,436) अब भी सत्यापन से वंचित हैं।

श्रीडूंगरगढ़ सहित इन क्षेत्रों में सत्यापन लंबित

  • श्रीडूंगरगढ़ – 4,140
  • बीकानेर नगर निगम – 10,330
  • पंचायत समिति बीकानेर – 3,961
  • नोखा – 4,283
  • पांचू – 3,857
  • लूनकरनसर – 2,928
  • कोलायत – 2,182
  • पूगल – 2,463

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी फील्ड स्तर के कर्मचारियों को सक्रिय कर अधिक से अधिक पात्र पेंशनर्स का सत्यापन सुनिश्चित कराएं।

31 मार्च तक सत्यापन अनिवार्य

जिन पेंशनर्स ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है, वे 31 मार्च तक इसे पूरा कर लें, अन्यथा उनकी पेंशन बाधित हो सकती है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group