NEXT 29 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य अधिवक्ताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, एडवोकेट के. के. पुरोहित, एडवोकेट बजरंग लाल तावनिया, सत्यनारायण स्वामी, करणी सिंह बाना, प्रवेंद्र सिंह राठौड़, छत्रपाल सिंह, मनीष सुथार, त्रिलोक शर्मा और रामकरणनाथ सिद्ध सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने कहा कि “महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से सीख लेकर अपने जीवन में संघर्ष और आत्मसम्मान को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, मातृभूमि के प्रति निष्ठा और स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।