महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक में भावुक हुईं स्मृतियां, बढ़ा निर्माण का हौसला
NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक रविवार को छात्रावास परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने की। इसमें समाज के भामाशाहों ने बालिका शिक्षा के लिए दिल खोलकर सहयोग देने की घोषणाएं कीं। कुल मिलाकर बैठक में 5 लाख से अधिक की राशि की घोषणाएं हुईं।

बैठक की शुरुआत समिति मंत्री सुशील सेरडिया ने प्रगति रिपोर्ट पढ़कर की और एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में एक स्वर में कहा गया कि संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास का आधुनिक भवन समाज के लिए गौरव का विषय है और इसे और बेहतर बनाने में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।

इन प्रमुख दानदाताओं ने की घोषणाएं:
- पीथाराम सारण (जालबसर) ने बालिका छात्रावास हेतु ₹1.01 लाख और MDS छात्रावास हेतु ₹41 हजार की घोषणा की।
- बिंझासर के गोदारा परिवार ने अपने पूर्वजों की स्मृति में ₹1.01 लाख सहयोग की घोषणा की।
- नेण परिवार (आडसर) की ओर से स्व. लाभूराम व स्व. काली देवी की स्मृति में ₹1.01 लाख देने की घोषणा की गई।
- जयपुर पब्लिक स्कूल श्रीडूंगरगढ़ के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने ₹50 हजार देने की बात कही।
- स्व. लिछमा देवी की स्मृति में सुपुत्र नेमाराम तरड़ ने नवनिर्मित रसोईघर के लिए सभी आवश्यक बर्तन देने की जिम्मेदारी ली।
- स्व. तुलछी देवी (लखासर) व स्व. नीमा देवी (आडसर बास) की स्मृति में बने कमरों के लिए उनके परिजनों ने ₹15-15 हजार की सहायता की।
सदस्यता बढ़ाने की भी बनी रणनीति
समिति ने निर्णय लिया कि न्यूनतम ₹11,000 सहयोग राशि से अधिकाधिक लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। बैठक में नव-निर्मित छात्रावास भवन के उद्घाटन पर भी चर्चा हुई। स्व. आदूराम गीला (बिग्गाबास रामसरा) की स्मृति में निर्मित नलकूप हेतु राशि रामचन्द्र गीला ने समिति को सौंपी।
“सतत भागीदारी से ही होगा शिक्षा का विकास”-श्यामसुंदर आर्य
अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “समाज की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सतत भागीदारी जरूरी है।”
ये रहे बैठक में मौजूद:
मोडाराम तरड़, चांदराम चाहर, कुंभाराम घिंटाला, लक्ष्मीनारायण भादू, पीथाराम सारण, रेखाराम लुखा, डालूराम कस्वां, जयलाल नेण, धर्मपाल बांगड़वा, भंवरलाल खिलेरी, गोपालराम गोदारा, मांगीलाल गोदारा, रामचन्द्र डूडी, हनुमान महिया, श्रवणराम जाखड़, श्यामसिंह सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। बैठक के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार व्यक्त किया।