#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 जनवरी, 2025। बीकानेर जिले में सोलर कंपनियों द्वारा राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि गोसाईसर की रोही में किसी निजी खेत में पेड़ काटे गए हैं। मौके पर जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा टीम के सदस्य बजरंग लाल, अशोक, सागरमल, बंसीलाल, मांगीलाल, आदेश, धनाराम, भगवाराम, रामकुमार और अमित पहुंचे।


सूचना पर राजस्व विभाग के गिरदावर श्यामलाल सुथार, हलका पटवारी ओमप्रकाश मांझु और नापासर थाना के सिपाही भी मौके पर पहुंचे। वहां 20 खेजड़ी के विशाल पेड़, 2 छोटी खेजड़ी की झाड़ियां और 7 अन्य बबूल आदि के पेड़ कटे हुए पाए गए।


पर्यावरण प्रेमियों का विरोध
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि ट्री एक्ट कानून में संशोधन न होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले 7 महीनों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आंदोलन जारी है। कैलाश बिश्नोई ने कहा कि विरोध के चलते शनिवार को जोधपुर बंद का भी आह्वान किया गया है।
आंदोलन उग्र होने की चेतावनी
पर्यावरण मित्र कैलाश बिश्नोई का कहना है कि यदि समय रहते सरकार ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने और सख्त कानून लागू करने के लिए कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र होगा। खेजड़ी जैसे वृक्षों का संरक्षण राजस्थान की जैव विविधता और पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group