NEXT 30 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के मोमासर गांव के हनुमान धोरा बास और होली धोरा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल समस्या के समाधान के लिए रविवार को ट्यूबवेल खुदाई का कार्य शुरू किया गया। श्रीडूंगरगढ़ के प्रधान पति केशराराम गोदारा के निर्देश पर मशीन भेजी गई, जिसके बाद विधिवत पूजा-पाठ कर खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ।

ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए केशराराम गोदारा और विकास अधिकारी मनोज घायल का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, लंबे समय से सक्रिय विजय कुमार माली, मनफूल गोदारा, तेजपाल सारण का भी आभार व्यक्त किया।

बाबूलाल गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा एक और ट्यूबवेल की घोषणा की गई है, जिसे जल्द ही 06 नंबर ट्यूबवेल के स्थान पर खुदवाया जाएगा।
इस अवसर पर उप प्रशासक जुगराज संचेती, गोपाल गोदारा, पवन सैनी, अमराराम सिंवल, राजू मेघवाल, भागूराम मेघवाल, प्रभुराम गोदारा, खियाराम गोदारा, आसुराम, मनोज संचेती, मुकेश नाई, सोहन मेघवाल, नेतराम गोदारा, नौरंग बेरा, रतन सिंह, सुरजाराम, बुधाराम साहू, गणेश दर्जी, मांगीलाल गिवारिया, किशोर सिंह, श्रवण नायक, चननाराम सुथार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।