NEXT 10दिसम्बर 2024 | बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोनू निगम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। सोनू का कहना है कि अगर किसी कार्यक्रम में शामिल होकर उसे बीच में छोड़कर जाना है, तो बेहतर है कि ऐसे आयोजनों में हिस्सा ही न लें। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि आपके पास बड़ी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन किसी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के दौरान इस तरह उठकर जाना असम्मानजनक है।”
रामबाग होटल में हुआ था सोनू निगम का कॉन्सर्ट
जयपुर के रामबाग होटल में सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत सोनू निगम ने परफॉर्म किया। लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके साथ आए कई मंत्री बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए। उनकी देखा-देखी अन्य डेलिगेट्स भी कार्यक्रम से निकल गए। इस घटना ने सोनू निगम को काफी आहत किया।
सोशल मीडिया पर छलका सोनू निगम का दर्द
सोनू निगम ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “राइजिंग राजस्थान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कई बड़े नाम मौजूद थे। मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सम्मान देते हैं, लेकिन बीच में उठकर चले जाना कला और कलाकार दोनों का अपमान है। यह व्यवहार न सिर्फ अस्वीकार्य है, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी गलत संदेश देता है।”
‘आर्टिस्ट की इज्जत करें या आए ही मत’: सोनू निगम की नसीहत
सोनू ने कहा, “मैंने दुनियाभर में परफॉर्म किया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सिर्फ हमारे देश में देखने को मिलती हैं। अमेरिका में भी कोई बड़ा नेता कार्यक्रम में मौजूद हो, तो बिना कारण उठकर नहीं जाता। मेरा निवेदन है कि अगर आपको शो में देर तक नहीं रुकना है, तो पहले ही जाने का फैसला करें। किसी आर्टिस्ट के लिए यह बेहद निराशाजनक होता है।”
राजनेताओं को दी सलाह: ऐसे कार्यक्रमों से बचें
सोनू निगम ने यह भी कहा कि उन्हें कई लोगों से संदेश मिला कि उन्हें ऐसे आयोजनों से दूरी बनानी चाहिए, जहां आर्ट और आर्टिस्ट की अहमियत नहीं समझी जाती। उन्होंने कहा, “अगर नेता खुद कला की कद्र नहीं करेंगे, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है। कार्यक्रम में शामिल होकर इस तरह बीच में चले जाना सरस्वती का अपमान है।”
राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य और आयोजनों की झलक
9 से 11 दिसंबर तक चलने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस दौरान देश-विदेश के मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति और परंपरा से परिचित कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने समिट को गरिमा प्रदान की।