NEXT 25 मार्च, 2025। कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। मुख्य मार्गों की सफाई को प्राथमिकता देते हुए घुमचक्कर, हाईवे, हाइस्कूल मार्ग और बाजार क्षेत्र में सफाई कर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है।

सफाई निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि यह अभियान कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और पॉलीथिन का प्रयोग न करें।

विधायक ने दिए निर्देश
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कस्बे में स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, “साफ-सफाई केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर अपने कस्बे को स्वच्छ बनाए रखना होगा।”
नगरपालिका अध्यक्ष की अपील
नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने जनता से अपील की कि वे पॉलीथिन का उपयोग बंद करें और सफाई अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक जिम्मेदारी निभाएं तो श्रीडूंगरगढ़ को एक स्वच्छ और आदर्श कस्बा बनाया जा सकता है।

जनता से सहयोग की अपील
सफाई अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार सफाई कार्यों की निगरानी कर रही हैं। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर कचरा न फेंकें, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें।



















