NEXT 18 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों और मार्गों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नालों और चैंबरों की गहन सफाई की जा रही है, ताकि बारिश के दौरान जलजमाव और दुर्गंध की समस्या उत्पन्न न हो।

पालिका के सफाई निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि वर्षों से बंद पड़े और गंदगी से भरे चैंबरों को प्राथमिकता के आधार पर आधुनिक संसाधनों से साफ किया जा रहा है। जोशी हॉस्पिटल क्षेत्र के मोमासर बास में पालिका के सफाईकर्मी (सफाई वीर) दिनभर सफाई कार्य में जुटे रहे।

इस मुहिम से प्रभावित होकर वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया और कहा कि वर्षों बाद इस प्रकार की गहन सफाई देखने को मिली है। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होंगी और साफ-सुथरा वातावरण बना रहेगा।
पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी सफाई अभियान में सहयोग करें और नालियों व चैंबरों में कचरा डालने से बचें।