#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर स्मारक स्थल पर विशेष सफाई अभियान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को बाबा साहेब के स्मारक परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा को सजाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के लिए संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि एक महान समाज सुधारक, मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर और ज्ञान के प्रतीक थे। उन्होंने “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” का संदेश देकर समाज को जागरूक किया। उनका मानना था कि “जीवन लम्बा नहीं, महान होना चाहिए।”

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, ओम प्रकाश बारौठीया, महामंत्री महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियां, मूलचंद इंदौरिया, नौरंगलाल शर्मा, मोहन चालिया, भगवान सिंह, संदीप जयपाल, प्रकाश गांधी, भरत मेघवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group