नगर पालिका ने रातभर चलाया अभियान, गांधी पार्क से लेकर मुख्य बाजार तक की सफाई
NEXT 21 मई, 2025। विधायक ताराचन्द सारस्वत के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। ईओ अविनाश शर्मा के मार्गदर्शन में पालिका की सफाई टीम ने मंगलवार रात्रि से बुधवार सुबह तक कस्बे के मुख्य इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि गांधी पार्क, मुख्य बाजार, घास मंडी व घुमचक्कर मार्ग पर सफाई कर्मचारियों ने देर रात तक सफाई की।

पालिका की इस मुहिम से व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने संतोष जताया है। मुख्य बाजार के व्यापारी मनोज कुमार डागा ने कहा कि पालिका की ओर से इस बार सफाई को लेकर जो कार्य किया गया है, उससे लग रहा है कि सफाई को लेकर अब पालिका गंभीर है और उसका रवैया सकारात्मक है।
वहीं, पालिका की ओर से आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे कचरा सड़कों व नालियों में नहीं फेंके, जिससे स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

