#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के तहत विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर कल

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 1 मई, 2025। बीकानेर जिले में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के तहत चयनित उत्पाद बीकानेरी नमकीन के लिए शुक्रवार, 2 मई को विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर में प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीकानेरी नमकीन से जुड़ी नई सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय व तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। इनमें मार्जिन मनी अनुदान, स्टॉल रेंट अनुदान, आईपीआर सहायता, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस की प्रतिपूर्ति, और उन्नत तकनीक व सॉफ्टवेयर अधिग्रहण के लिए सहयोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन लाभों के लिए ओडीओपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो कि ओडीओपी आईडी के माध्यम से किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के इच्छुक आवेदकों को आवेदक की फोटो, उत्पाद की फोटो, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, जनआधार कार्ड और हालिया बिक्री बिल जैसे दस्तावेज़ साथ लाने होंगे।

यह शिविर बीकानेरी नमकीन उद्योग से जुड़ी इकाइयों को एक प्लेटफॉर्म देगा, जिससे वे ODOP योजना के तहत मिलने वाले लाभों का पूर्ण लाभ उठा सकेंगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group