NEXT 1 मई, 2025। बीकानेर जिले में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के तहत चयनित उत्पाद बीकानेरी नमकीन के लिए शुक्रवार, 2 मई को विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर में प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीकानेरी नमकीन से जुड़ी नई सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय व तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। इनमें मार्जिन मनी अनुदान, स्टॉल रेंट अनुदान, आईपीआर सहायता, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस की प्रतिपूर्ति, और उन्नत तकनीक व सॉफ्टवेयर अधिग्रहण के लिए सहयोग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन लाभों के लिए ओडीओपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो कि ओडीओपी आईडी के माध्यम से किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के इच्छुक आवेदकों को आवेदक की फोटो, उत्पाद की फोटो, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, जनआधार कार्ड और हालिया बिक्री बिल जैसे दस्तावेज़ साथ लाने होंगे।
यह शिविर बीकानेरी नमकीन उद्योग से जुड़ी इकाइयों को एक प्लेटफॉर्म देगा, जिससे वे ODOP योजना के तहत मिलने वाले लाभों का पूर्ण लाभ उठा सकेंगी।