28 अगस्त को सामूहिक क्षमायाचना के साथ होगा समापन
NEXT 24 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व पर्यूषण पर्व बुधवार 20अगस्त को सेवा केंद्र मालू भवन से शुरू हुआ। यह पर्व 28 अगस्त तक चलेगा और अंतिम दिन सामूहिक क्षमायाचना के साथ पूर्ण होगा।

आज अणुव्रत दिवस सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में मनाया गया। साध्वी मुदिताश्री ने अणुव्रत पर प्रकाश डाला। डॉ. साध्वी परमप्रभा ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी। साध्वी संगीतश्री ने आगम वाणी को जीवन का पथ प्रदर्शक और आत्म कल्याण करने वाली बताया। साध्वी संगीतश्री ने अणुव्रत के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी। साध्वी ने जयाचार्य के समय की एक घटना का वर्णन किया और श्रीडूंगरगढ़ के श्रावक सुखलाल मालू को याद किया।

सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम साध्वी संगीतश्री एवं डॉ. साध्वी परमप्रभा प्रवचन दे रही हैं। इसमें भगवान महावीर के पूर्व जन्मों का सहज और सरल वर्णन किया जा रहा है।
दिन में महिला मंडल की अगुवाई में महिलाओं सहित नमस्कार महामंत्र का अखंड जप चल रहा है। रात को युवक परिषद, किशोर मंडल, तेरापंथी सभा और ओसवाल पंचायत की ओर से जप किया जा रहा है।

अब तक मनाए गए दिवसों की श्रृंखला
- 20 अगस्त – खाद्य संयम दिवस
- 21 अगस्त – स्वाध्याय दिवस
- 22 अगस्त – अभिनव सामयिक दिवस
- 23 अगस्त – वाणी संयम दिवस
- 24 अगस्त – अणुव्रत चेतना दिवस
इन अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं सामयिक कर धर्मोपदेश सुन रहे हैं।
आगे रहेंगे ये आयोजन
- 25 अगस्त – जप दिवस
- 26 अगस्त – ध्यान दिवस
- 27 अगस्त – संवत्सरी महापर्व, समाजजन उपवास रखेंगे
- 28 अगस्त – सेवा केंद्र मालू भवन में सामूहिक क्षमा याचना का कार्यक्रम होगा। श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री कांति कुमार पुगलिया ने बताया कि इसके बाद श्री ओसवाल पंचायत की ओर से सामूहिक पारणा का आयोजन होगा।