NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर सोमवार को कबड्डी व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं व बालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कबड्डी में बालिका वर्ग के सभी मुकाबले खेले गए। इसमें रिड़ी टीम विजेता रही, जबकि चौधरी बालूराम कॉलेज, लूणकरणसर उपविजेता रहा। बालक वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। कबड्डी में बालिका वर्ग से 60 से अधिक और बालक वर्ग से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
आयोजन से जुड़े सीताराम सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉक्सिंग में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग की बाउट में निधि, अनीता, नीलम अधिकारी, भावना, सिद्धि सुधार, प्रतिज्ञा शर्मा, वंशिका, गुरसिमरत कौर, तनु शर्मा और गर्विता चौधरी विजेता रही। बॉक्सिंग में बालक वर्ग के मुकाबले मंगलवार सुबह होंगे।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र मुंड और विशिष्ट अतिथि गोपालराम कूकणा रहे। इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़, भागीरथ गोदारा, पुरबा राम सीवर, डॉ. अंबिका डूडी, कन्हैयालाल जाखड़, भूपेश सिंह राठौड़, शीशपाल सिंह, श्रद्धा चौधरी, रेखाराम, हेमंत कुमार और सत्यपाल मुंड उपस्थित रहे।