NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में इस बार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न खास रहेगा। मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर 5 सितम्बर को सुबह 8 बजे जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। यह जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद मैदान में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मस्जिद, मदरसे व मुस्लिम मोहल्लों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। खास बात यह है कि इस बार कस्बे में 1500वां जश्न-ए-मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है।

ईद के मौके पर सामाजिक सरोकार से जुड़ा आयोजन भी होगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट एवं ईमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत सोसायटी, श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर 11 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जामा मस्जिद ग्राउंड, स्टेशन रोड पर लगाया जाएगा।