NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मोमासर बास क्षेत्र की एक युवती ने मोहल्ले के ही युवक पर रास्ता रोककर मारपीट करने और बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उस पर कमल नाई से जुड़े मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाया।
प्रार्थिनी गुड्डी पुत्री स्व. शिवसिंह ने अदालत में परिवाद पत्र दाखिल कर बताया कि 16 जून की सुबह वह अपनी बहिन अन्नीकंवर के साथ खेत में बकरियां चरा रहे भाइयों के लिए खाना लेकर जा रही थी। रास्ते में करीब एक किलोमीटर दूर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी मदनसिंह पुत्र हीरसिंह निवासी मोमासर बास ने उन्हें रोक लिया।
जब गुड्डी ने राजीनामा करने से इंकार किया तो आरोपी ने मुक्कों और थप्पड़ों से हमला कर दिया। साथ ही कपड़े फाड़कर व बाल पकड़कर बेइज्जती की। शोर मचाने पर बहिन व भाइयों के पहुंचने से आरोपी मौके से भाग गया।
पीड़िता ने अब अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीडूंगरगढ़ की अदालत में परिवाद पत्र पेश किया है। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करके जांच के आदेश दिए हैं।