NEXT 8 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के जैन समाज का युवा सितारा अर्हम महेंद्र मोहनलाल मालू ने मात्र 19 वर्ष की आयु में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
अर्हम को यूट्यूब की दुनिया में गोल्ड प्ले बटन हासिल हुआ है। यह सम्मान यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने पर दिया जाता है।
6 सितंबर को यह उपलब्धि उनके खाते में जुड़ी। अर्हम कहते हैं –
“आज जो भी हूँ, वह सब बाबा भैरुँनाथ की कृपा से है।”
समाजसेवा और खेलों में भी सक्रिय
अर्हम न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी हैं। दीपक सेठिया ने बताया कि अर्हम साधु-साध्वी की सेवा, पशु-पक्षियों की सेवा और अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के साथ
खेल जगत में भी रुचि रखते हैं।
अर्हम मालू की इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। वे आज युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। यह उपलब्धि न केवल अर्हम का व्यक्तिगत गौरव है बल्कि पूरे श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज का नाम भी रोशन करने वाली है।
अर्हम का यूट्यूब चैनल – Arham Live FF