सुबह से ही लगी भक्तों की कतारें, रामसा पीर के दरबार में चढ़ा प्रसाद, मौसम भी रहा सुहावना
NEXT 2 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बाबा रामदेव मंदिरों में मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वसमुदाय पूज्य लोकदेवता रामसा पीर के दरबार में भक्त बड़ी श्रद्धा से मत्था टेक रहे हैं। भक्तजन प्रसाद का भोग लगाकर अपनी-अपनी मनोकामनाओं के पूरे होने की अरदास कर रहे हैं।

मंदिर परिसर में सुबह से ही दर्शन के लिए कतारें लग गईं। श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचकर बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। मंदिरों में रामदेवरा की छवि के सामने दीप प्रज्वलित कर भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की।
इस बीच मौसम ने भी भक्तों का साथ दिया। हल्की ठंडी हवाओं और सुहावने वातावरण के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में राहत मिली।

