अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बोले – सरकार शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले, कर्मचारी वर्षों से कर रहे हैं इंतजार
NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। न्यायिक कर्मचारियों द्वारा कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर शुरू किए गए अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश आंदोलन को श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ ने पूर्ण नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के मंत्रालयिक (सामान्य) एवं आशुलिपिक संवर्ग के कर्मचारी राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रस्ताव के अनुरूप कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर 19 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर हैं।

प्रजापत ने कहा कि कर्मचारियों की यह मांग पूर्णत: न्यायोचित और वर्षों से लंबित है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह इस विषय में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर आंदोलन को समाप्त करने की दिशा में पहल करे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ इस आंदोलन में न्यायिक कर्मचारियों के साथ खड़ा है और जहाँ कहीं भी आवश्यकता होगी, अधिवक्ता समुदाय उनका समर्थन करेगा।
संघ ने सरकार से अपील की है कि वह संवेदनशीलता के साथ इस विषय को देखे और बातचीत कर समाधान निकाले, ताकि न्यायिक कार्यों की सामान्य गति बहाल हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, गोपीराम जानू, बाबुलाल दर्जी, ओमप्रकाश पंवार, पुखराज तेजी, राजीव आत्रेय, रणवीरसिंह खीची, गोपाल पारीक सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।