NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। 132 केवी जीएसएस पर बीते 12 सालों से सेवाएं दे रहे सहायक अभियंता (AEN) हरिराम सिद्ध बाना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में कार्यकारी अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नत किया गया है। बाना की पोस्टिंग फलोदी की गई है।

हरिराम सिद्ध बाना मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बाना गांव के निवासी हैं और वर्तमान में प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ में रहते हैं। वे 2013 से श्रीडूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस में AEN के पद पर कार्यरत थे।
राज्यभर से सिर्फ 5 AEN को XEN के पद पर पदोन्नति मिली है, जिनमें श्रीडूंगरगढ़ से अकेले हरिराम सिद्ध बाना का चयन होना इलाके के लिए गर्व की बात है। उनके प्रमोशन के साथ ही उनका तबादला श्रीडूंगरगढ़ से फलोदी कर दिया गया है।
पदोन्नति की खबर सामने आते ही क्षेत्रवासियों, सहकर्मियों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया और व्यक्तिगत मुलाकातों में उन्हें शुभकामनाएँ मिल रही है।