NEXT 24 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अपने ही समाज के स्वर्णकारों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी मदनलाल सुनार को राहत नहीं मिली है। मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता नौशाद की अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। आरोपी इस समय न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है।
एडवोकेट दीपिका करनाणी ने बताया कि मदनलाल पर परिवादी सुंदरलाल सुनार सहित कई अन्य स्वर्णकारों से धोखाधड़ी कर लाखों का सोना हड़पने के गंभीर आरोप हैं। सुंदरलाल का करीब 100 ग्राम सोना आरोपी द्वारा हड़प लिया गया था।
मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में सुंदरलाल सुनार द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमें में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हुई। परिवादी की ओर से एडवोकेट दीपिका करनाणी ने कोर्ट के समक्ष तर्क रखे कि आरोपी समाज के कई लोगों को निशाना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से ठगी करता रहा है, जिससे समाज में आक्रोश है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को जमानत न देने का निर्णय लिया।
एडवोकेट करनाणी ने यह भी बताया कि सुंदरलाल के केस के अतिरिक्त अन्य पीड़ितों के मामलों में भी जांच जारी है। इन प्रकरणों बमें आरोपी का पुत्र बाबूलाल सुनार और श्रवण सुनार अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही हो सकती है।