NEXT 21 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एसडीएम उमा मित्तल का तबादला होते ही श्रीडूंगरगढ़ के लोगों की आंखें नम हो गईं। अपने सरल, शिष्ट और सौम्य व्यवहार से आमजन के दिलों में खास जगह बनाने वाली मित्तल को सोमवार को बार संघ ने भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि वे एक कुशल प्रशासक ही नहीं, बल्कि हर पीड़ित की आवाज बनकर सामने आईं।

बार संघ कार्यालय में हुए समारोह में एसडीएम मित्तल को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, भरतसिंह राठौड़, ओमप्रकाश पंवार, बाबूलाल दर्जी, गोपीराम जानू, मांगीलाल नैण, पूनमचंद नाई, साजिद खान, मदनगोपाल स्वामी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने विदाई देते हुए उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली की मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि “उमा मित्तल जैसी अधिकारी बहुत कम होती हैं, जो जनता की बात न सिर्फ सुनती हैं, बल्कि समाधान तक खुद पहुंचती हैं।”
भावुक माहौल में एसडीएम उमा मित्तल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि “श्रीडूंगरगढ़ में मेरा कार्यकाल यादगार रहा। यहां के अधिवक्ताओं और आमजन ने मुझे जो स्नेह और सहयोग दिया, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा।”
एसडीएम मित्तल के विदाई समारोह में मौजूद हर चेहरा उनके प्रति सम्मान और स्नेह से भरा हुआ नजर आया।