NEXT 14 जुलाई, 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देश पर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने किया।

शिविर के चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के बूथ संख्या 151 से 200 तक के बीएलओ ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को फॉर्म 6, 6क, 7 और 8 की प्रक्रिया और महत्त्व के बारे में बताया गया। इसके अलावा बीएलओ ऐप और VHA ऐप के उपयोग और ऑनलाइन कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन माली और श्रवण मोटसरा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं और रजिस्ट्रेशन कार्य पूरब चन्द द्वारा संभाले गए।