NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के श्रीमती रूपा देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान आयोजित हुआ।

इस दौरान विद्यार्थियों को गुड टच-बेड टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, नशा व पोक्सो एक्ट से जुड़ी जानकारी दी गई।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने इन सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणाम बताए और संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। सदस्य जन्मेजय व्यास ने बाल विवाह के नुकसान समझाए और विद्यार्थियों से बाल विवाह न करने की शपथ दिलवाई। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़ ने किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो एक्ट पर प्रकाश डाला।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सरिता राठौड़ ने किया।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य उमाशंकर सारण, रिया सेन, सुमन मेहरा, लक्ष्मी नारायण स्वामी सहित शिक्षकगण मौजूद रहे। विद्यार्थियों से शपथ पत्र भी भरवाए गए।