NEXT 24 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी ने बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संगठन की मजबूती, सामाजिक सरोकारों तथा क्षेत्रीय विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान कन्हैयालाल स्वामी, भवानी सैनी, ईश्वर चौरड़िया और श्रीराम शर्मा भी उपस्थित रहे। चर्चा में संगठन के विस्तार, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, जिलाध्यक्ष पंचारिया ने संगठन की नीतियों और आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही।
बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की एकजुटता बनाए रखने और समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।