NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली रूकसत बानो (25) ने अपने पति, ससुर और सास पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और स्त्रीधन हड़पने का गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
2020 में हुआ था निकाह
रूकसत बानो का निकाह 27 जनवरी 2020 को मोहम्मद खुशी पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सरदारशहर से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। निकाह के समय ₹3100 मेहर तय हुआ था। लड़की वालों ने सोना-चांदी के गहनों, घरेलू सामान और कपड़े समेत बड़ी मात्रा में दहेज दिया था। वहीं ससुराल पक्ष ने भी कुछ गहने रूकसत को सौंपे थे।
शादी के बाद बदल गया व्यवहार
रूकसत का आरोप है कि कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में पति मोहम्मद खुशी, ससुर मोहम्मद हुसैन और सास मदीना ने कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उससे मोटरसाइकिल, ₹2 लाख और सोने के गहनों की मांग की।
घर से निकाल दिया, अब मायके में रह रही
परिवाद-पत्र में बताया गया कि करीब 10 महीने पहले तीनों आरोपियों ने मारपीट कर रूकसत को घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ में रह रही है।
अदालत का दरवाजा खटखटाया
कई बार समझाईश के बाद भी जब बात नहीं बैठी तो अब थक-हारकर रूकसत ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीडूंगरगढ़ की अदालत में परिवाद-पत्र दायर किया है। उसने अदालत से मांग की है कि उसका स्त्रीधन वापस दिलाया जाए, दहेज प्रताड़ना पर कार्रवाई हो। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।