#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ : ई-मित्र संचालक और बैंक कर्मियों पर 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव बापेऊ के एक किसान ने ई-मित्र संचालक और एक्सिस बैंक शाखा श्रीडूंगरगढ़ पर 12 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जरिये इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है।

परिवादी रिक्ताराम पुत्र भजूराम मेघवाल निवासी बापेऊ पुरोहितान ने अदालत में बताया कि उसकी साझी खातेदारी की भूमि है। उसे कृषि नकद ऋण (KCC) बनवाना था। गांव का ही नरेन्द्र पुत्र छोटूलाल राजपुरोहित, जो ई-मित्र संचालक है, उसे श्रीडूंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक ले गया।

परिवादी के अनुसार नरेन्द्र ने बैंक में कागजात जमा करवाए और परिवार के अन्य सदस्यों चूनाराम, ज्यानीदेवी और पोमाराम को भी बुलवाकर उनसे भी कागजों पर अंगूठे व हस्ताक्षर करवा लिए। इस दौरान रिक्ताराम को मात्र डेढ़ लाख रुपए नकद और कुछ राशि फोनपे के जरिए दी गई। उसे लगा कि उसकी KCC पर यही राशि स्वीकृत हुई है।

फरवरी 2025 में जब बैंक कर्मचारी उसके घर पहुंचे तो पता चला कि उसके नाम से करीब 14 लाख रुपए की KCC बनी थी और बकाया बढ़कर 18 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है। खाते का स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि नरेन्द्र ने पासबुक और चेकबुक अपने कब्जे में रखकर कई बार खाते से रकम निकाली।

परिवादी ने बताया कि 8 फरवरी 2023 को 8.50 लाख और 10 हजार रुपए एटीएम से, 10 मार्च 2023 को 2.72 लाख रुपए सुर इसके अलावा एटीएम से कई बार निकासी की। कुल मिलाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली गई।

परिवादी का कहना है कि जब उसने नरेन्द्र से पैसे लौटाने की बात कही तो शुरू में उसने जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन 13 जुलाई 2025 को तकादा करने पर नरेन्द्र ने धमकी दी कि “मैंने चेकबुक और खाते पर आपके ही हस्ताक्षर करवा रखे हैं, आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”

कोर्ट के आदेश के बाद सेरुणा थाने ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ में गोगा नवमी धूमधाम से मनाई, देखें पारम्परिक वीडियो🟢 श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में गौ सेवा के पुनीत अवसर पर नागल सहित अनेक भक्त पधारे🟢 सातलेरा : वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर में 20 अगस्त को भव्य जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, देखें फ़ोटो देश-प्रदेश🟢 11 वर्षीय राहुल गिया की 8 दिन की निराहार तपस्या का अभिनंदन🟢 संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास को मिली बड़ी सौगात, स्व. अमरी देवी नैण की स्मृति में बनेगा नया कमरा🟢 श्रीडूंगरगढ़ : ई-मित्र संचालक और बैंक कर्मियों पर 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप🟢 श्रीडूंगरगढ़: युवती से रास्ते में मारपीट, कपड़े फाड़े, कोर्ट से लगाई न्याय की गुहार