एक एक्सईएन के साथ मिलेंगे 6 एईएन, जलजीवन मिशन के कार्य को मिलेंगी गति
NEXT 28 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत के सतत प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को अब जलजीवन मिशन प्रोजेक्ट का एक्सईएन कार्यालय (कार्यकारी अभियंता कार्यालय) की स्थापना को स्वीकृति मिल गई है। शनिवार को विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संदीप कुमार ने इस आदेश पर आधिकारिक मुहर लगा दी।
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि यह निर्णय क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के लिए एक्सईएन कार्यालय खोले जाने को लेकर काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे ताकि कार्य को गति मिले। अब एक्सईएन कार्यालय खुलने से 1 एक्सईएन मिलने से 6 एईएन भी मिलेंगे और जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट को गति मिलेगी।
जल्द ही मिलेगा पीएचईडी विभाग का ग्रामीण एईएन कार्यालय
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का कार्यालय खुलने से जेजेएम के कार्य मे गति आएगी। अब ग्रामीण आमजन को भी पेयजल समस्याओं से निजात त्वरित रूप से मिले इसके लिए पीएचईडी विभाग का ग्रामीण एईएन कार्यालय भी जल्द खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।