NEXT 28 मई, 2025। कस्बे में दिनों-दिन गहराते जा रहे पेयजल संकट के बीच बुधवार को बड़ी राहत की खबर सामने आई। गर्मी के इस दौर में भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के प्रयास रंग लाए हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत की पहल पर 6 अत्याधुनिक बूस्टर पंप, 2 बड़ी पानी की मोटरें और नई पाइपलाइन सामग्री श्रीडूंगरगढ़ पहुंची है।
विधायक सारस्वत ने बताया कि कस्बे में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जयपुर उच्चधिकारियों को अवगत करवाया है और शीघ्र ही श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए पेयजल किल्लत को समाप्त कर दिया जाएगा।

शहर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी ने बताया कि पहली बार है जब इस स्तर के हाई कैपेसिटी बूस्टर पंप कस्बे में लगाए जाएंगे। इससे जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रत्येक मोहल्ले तक पानी की सप्लाई बेहतर हो सकेगी।

राधेश्याम दर्जी ने बताया कि “यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी उपकरण लाए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि विभागीय समन्वय से हर गली तक पानी पहुंचाने को संकल्पित हैं।”
इस दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर, पार्षद रामसिंह राजपुरोहित, मंडल महामंत्री मदन सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर, कस्बे में गहराती जल वितरण अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में कल गुरुवार को सुबह 9:30 बजे एसडीएम को ज्ञापन देंगे। गौरतलब है कि पूरे कस्बे में पेयजल वितरण की अव्यवस्था के कारण आमजन पीड़ित है और कई घरों में हफ्ते भर में एक बार ही पानी आता है और वह भी अपर्याप्त आता है।