NEXT 26 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र में अब जल्द ही 16 नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों का नवीनीकरण कार्य शुरू होगा। विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से 68 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
विधायक सारस्वत ने बताया कि वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब इन सड़कों के बनने से आवागमन सुगम होगा और विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।
ये सड़कें होंगी शामिल:
- हेमासर फांटा से कालू रोड (2.50 किमी) – लागत: ₹87 लाख
- बेनिसर से दुलचासर (3 किमी) – लागत: ₹1.05 करोड़
- धोलिया से कालू रोड (1.80 किमी) – लागत: ₹63 लाख
- लोढेरा से बिंझासर (0.50 किमी) – लागत: ₹15 लाख
- बिग्गा से भैरुँनाथ मंदिर (0.50 किमी) – लागत: ₹15 लाख
- बिग्गा से पुष्करणा बास होते अभयसिंहपुरा (1.80 किमी) – लागत: ₹75 लाख
- धर्मास से इंद्रपालसर (3 किमी) – लागत: ₹1.50 करोड़
- शिवधोरा से सुरजनसर (1 किमी) – लागत: ₹35 लाख
- गुसाईंसर बड़ा से डेलवा (4 किमी) – लागत: ₹1.05 करोड़
- पूनरासर से मणकरासर (7 किमी) – लागत: ₹1.28 करोड़
- गुसाईंसर बड़ा से थेह (4 किमी) – लागत: ₹72 लाख
- श्रीडूंगरगढ़ से जैसलसर (4.7 किमी) – लागत: ₹83 लाख
- ऊपनी से लिखमीसर उतरादा (11.50 किमी) – लागत: ₹2.67 करोड़
- धनेरू से सोडवा, जिला सीमा तक (7.50 किमी) – लागत: ₹1.35 करोड़
- इंद्रपालसर से हथाना जोहड़ (6.50 किमी) – लागत: ₹1.17 करोड़
- बिग्गा बास रामसरा से अमृतवासी (8.5 किमी) – लागत: ₹1.53 करोड़
जनता को मिलेगी राहत
विधायक सारस्वत ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। गांवों को शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का जताया आभार
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। आने वाले समय में और भी बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।