NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति के तत्वावधान में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में कल गुरुवार को बालिका प्रवेश एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
समिति मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 से 10 बजे तक हवन के साथ होगा। इसके बाद 10 बजे से 1 बजे तक बालिकाओं का स्वागत एवं भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया है।
इस अवसर पर छात्रावास में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं का स्वागत किया जाएगा, साथ ही समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास, श्रीडूंगरगढ़ परिसर में होगा।