NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलने जा रही है। आरडीएसएस योजना के तहत कस्बे में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है।
विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर शुरू हुए इस कार्य के तहत कस्बे में 21 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। अब जहां पहले बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान रहते थे, वहीं अब यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस कार्य का क्रियान्वयन आरडीएसएस योजना के अधिशासी अभियंता विजय सिंह मीणा और सहायक अभियंता राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में हुआ। श्रीडूंगरगढ़ (शहर) की कनिष्ठ अभियंता सुमन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे कस्बे में ट्रांसफॉर्मर लगाने से लोड का संतुलन बेहतर होगा और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं पर भी रोक लगेगी।
जनता ने जताया आभार
कस्बेवासियों ने इस कार्य के लिए विधायक और विद्युत विभाग का आभार जताया है। व्यापारियों का कहना है कि अब बिजली आपूर्ति सुचारू होने से व्यवसाय में रुकावट नहीं आएगी, वहीं छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में भी राहत मिलेगी।