#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराने के उत्साह में डूबा श्रीडूंगरगढ़, देखें फ़ोटो और खबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 15 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित अंचल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपखण्ड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजकीय रूपा देवी स्कूल के खेल मैदान में मनाया गया। सभी सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक भवनों, सामाजिक भवनों, संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कस्बे में सुबह से ही देशभक्ति की लहर परवान पर है।

उपखण्ड स्तरीय समारोह में विधायक ने किया ध्वजारोहण

NEXT श्रीडूंगरगढ़ राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में उपखंड स्तरीय समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत और एसडीएम शुभम शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान की गूंज के बीच मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया।

विधायक ने कहा कि “आज़ादी हमारे वीर शहीदों के बलिदान की देन है, तिरंगे पर हम सबको गर्व है। अब समय है कि हम देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।”

मंच से संदेश के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से माहौल जोश और उत्साह से भर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

समारोह में उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक सहित भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और नगर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नगरपालिका में तिरंगा लहराया, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

NEXT नगरपालिका परिसर शुक्रवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां भव्य समारोह हुआ। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा  ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, पार्षद, पालिका कार्मिक, कार्यकर्ता और नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में ध्वजारोहण समारोह, न्यायाधीश ने ध्वजारोहण किया

NEXT स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश सरिता नौशाद और एसीजेएम हर्ष कुमार हिसारिया ने ध्वजारोहण किया।

मीडिया प्रवक्ता एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि अधिवक्ता बाबुलाल दर्जी ने सरिता नौशाद का साफा पहनाकर स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर में हेड कांस्टेबल देवाराम जांगू के नेतृत्व में सलामी दी।

कार्यक्रम में बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, सीनियर अधिवक्ता और पूरा कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

कोर्ट स्टाफ और अधिवक्तागणों में राजेन्द्र प्रसाद सैनी, जितेंद्र कुमार, दिनेश मीणा, बद्री व्यास, रामावतार प्रजापत, और अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, मोहनलाल सोनी, महेंद्र सिंह मान, ललित कुमार मारू, लोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध, गोपाल पारीक, अबरार सुखदेव व्यास, बृजलाल बरोटिया शामिल थे।


पर्यावरण बचाने का संकल्प… श्रीडूंगरगढ़ वन रेंज में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
NEXT वन रेंज श्रीडूंगरगढ़ परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर सत्यपाल सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम सुभाष चंद्र वर्मा ने टीम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “आजादी की असली रक्षा तभी होगी, जब हम प्रकृति और वन्य जीवों को बचाएंगे।” साथ ही, वृक्षों और वन्यजीवों के संरक्षण को समय की जरूरत बताते हुए सभी से सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हरिकिशन (वनपाल), हेमराज, राजू सेवग (सहायक वनपाल), लोकेश मीणा, सीताराम, सुभाष, गिरधारी, द्रोपती (वनरक्षक) मौजूद रहे।

ध्वजारोहण, लड्डू वितरण… कांग्रेस दफ्तर में गूंजे चुनावी मुद्दे

NEXT 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार सुबह पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गणपति धर्मकांटे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर तिरंगा फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद कार्यकर्ताओं में लड्डू बांटे गए।

इसके बाद शहर अध्यक्ष ओम गुरावा की अध्यक्षता में शहर कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें आगामी नगरपालिका चुनाव की तैयारियों, स्मार्ट मीटर के विरोध और राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ विरोधी अभियान के समर्थन पर चर्चा हुई।

पूर्व विधायक गोदारा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज बुलंद करेंगे। ओम गुरावा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख, राधेश्याम सारस्वत, विमल भाटी समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जैन समाज ने घुमचक्कर पर किया ध्वजारोहण, दी शुभकामनाएं

NEXT घुमचक्कर स्थित महावीर कीर्ति स्तम्भ पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने ध्वज फहराया। इस मौके पर सभा के तुलसीराम चौरड़िया, कमल बोथरा, महेंद्र कुमार मालू, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, सभा उपाध्यक्ष दीपमाला डागा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बोथरा सहित जैन समाज के सदस्य मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद समाज की एकता व धार्मिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।

ओसवाल पंचायत भवन में फहराया तिरंगा, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

NEXT स्वतंत्रता दिवस पर ओसवाल पंचायत भवन में ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से हुआ। अध्यक्ष विनोद भादाणी और मंत्री कांतिकुमार पुगलिया ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अशोक बैद, महेन्द्र मालू, तोलाराम पुगलिया, कमल बोथरा सहित गणमान्य नागरिक और समाज के कार्यकर्ता शामिल थे।

देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजते माहौल में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

प्रजापति छात्रावास में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने लिया संकल्प

NEXT प्रजापति छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल ने की। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति उपाध्यक्ष मोहनलाल मिनोठिया, मंत्री रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष नारायण लखेसर, मुख्य अतिथि मदनलाल मीनोठिया के साथ-साथ बालचन्द मिनोठिया, नंदलाल बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, हरिप्रसाद बासनीवाल, गोपाल छापोला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विशिष्ट अतिथि सीमा प्रहरी फौजी ओमप्रकाश मीनोठिया ने देश और समाज के विकास पर जोर दिया। छात्रावास में लगाए गए वृक्षों की देखभाल के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य नंदलाल बासनीवाल का विशेष धन्यवाद किया गया।

समिति मंत्री रामचंद्र छापोला ने समाज के लोगों से एकजुट रहकर शिक्षा और सामाजिक उत्थान पर काम करने का आह्वान किया। अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने का संदेश दिया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कितासर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया

NEXT  15 अगस्त के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कितासर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह सोहनलाल पूनियां ने नवनिर्मित सरस्वती मंदिर और स्टेज का उद्घाटन कर किया।

इस दौरान भामाशाहों ने विद्यालय को विभिन्न सामग्रियों का सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उत्सव को और रंगीन बनाया।

दुलचासर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

NEXT 15 अगस्त को राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, दुलचासर के परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण से हुई।

इस अवसर पर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक सुभाष घारू, चिकित्सालय स्टाफ मनोज कुमार, राजकीय औषधालय के डॉ. जगदीश प्रसाद, गोपाल गौशाला सचिव रेवंत सिंह पड़िहार, राजकुमार दिलधारणियां, बालूराम महिया, सोहनलाल महिया, रामकिशन महिया सहित विद्यार्थी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय में कॉलेज प्रभारी जितेन्द्र सिंह भाटी द्वारा झण्डा फहराया गया

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 तिरंगे में लिपटे वीर को अश्रुपूरित विदाई: स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, गगनभेदी नारों से गूंजा शहर🟢 स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़🟢 पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम🟢 श्रीडूंगरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर🟢 देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराने के उत्साह में डूबा श्रीडूंगरगढ़, देखें फ़ोटो और खबर