NEXT 15 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में चर्चित सोना हड़पने के मामले में शनिवार को एक बार फिर आरोपियों की न्यायालय में पेशी हुई। पुलिस ने दो आरोपियों राधादेवी सुनार व मदनलाल सुनार को 14 जून को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी राधादेवी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, जबकि आरोपी मदनलाल को 16 जून तक पुनः पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि एक ही स्वर्णकार परिवार के चार सदस्यों पर अब तक सात मामलों में कुल 1264 ग्राम सोना हड़पने के आरोप लगे हैं। जिनमें राधादेवी, मदनलाल, बाबूलाल और श्रवणकुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ और विवेचना में अभी कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
परिवादी सूर्यप्रकाश और कमलेश सोनी द्वारा दर्ज कराए गए मामलों में यह गिरफ्तारियां की गई हैं। परिवादी पक्ष की अधिवक्ता दीपिका करनाणी ने जानकारी दी कि मदनलाल को सूर्यप्रकाश के मामले में जबकि राधादेवी को कमलेश सोनी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, और पुलिस जल्द ही बाबूलाल व श्रवणकुमार को भी अपनी गिरफ्त में ले सकती है।
पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच में जुटी हुई है और कस्बे में यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है।