NEXT 13 जनवरी, 2025। तहसील विधिक सेवा समिति (TLSC) श्रीडूंगरगढ़ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) बीकानेर के तत्त्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सातलेरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जगदीश चौधरी, न्यायिक सहायक एसीजेएम न्यायालय, श्रीडूंगरगढ़ ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने NALSA की निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम और पीड़ित प्रतिकर योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई।
शिविर में राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्त्व पर भी चर्चा की गई। चौधरी ने बताया कि यह दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाकर समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
बार संघ मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस जागरूकता शिविर से लाभ प्राप्त किया। यह शिविर विधिक जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य नौरतमल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।