NEXT 17 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे जारी किए। इस बार नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ ने बड़ा उलटफेर करते हुए देशभर में 514वीं रैंक हासिल की है। कुल 12500 अंकों में से 6256 अंक (50.08%) हासिल कर नगर ने पिछले साल की तुलना में 27.72% अंक वृद्धि की है।
पिछले साल यानी 2023 में श्रीडूंगरगढ़ केवल 2125 अंक हासिल कर 3677वें स्थान पर रहा था। इस बार नगर ने राजस्थान राज्य में 75वां और बीकानेर जिले में 50 हजार से 1 लाख आबादी की कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया है।
राज्य और देश के औसत से बेहतर
श्रीडूंगरगढ़ ने इस बार राज्य के औसत 5686 अंक और देश के औसत 6455 अंक दोनों को पछाड़ा है। खास बात यह रही कि प्रगति दर के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ देश में तीसरे नंबर पर रहा, जहां 3628% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जनता को दिया श्रेय
नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय नगरवासियों की जागरूकता और सहभागिता को दिया। उन्होंने कहा कि “यह तो बस शुरुआत है, अब हमारा लक्ष्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश के टॉप 100 शहरों में श्रीडूंगरगढ़ को लाना है।”
अब सफाई के साथ सजावट की भी तैयारी
स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने संकेत दिए हैं कि अब सफाई के साथ-साथ नगर की सजावट, कचरा प्रबंधन, और पब्लिक टॉयलेट्स की क्वालिटी पर भी जोर दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि जैसे अब तक सहयोग मिला, आगे भी उसी तरह सब मिलकर काम करें।