NEXT 19 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। परसनेऊ-बिग्गा रेलवे स्टेशन के बीच बनने वाले रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास मंगलवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। यह अंडरब्रिज मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 10.95 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री दियाकुमारी की संवेदनशीलता से क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। आरयूबी बनने से किसानों व ग्रामीणों को अब रेल फाटक से गुजरने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और आवागमन आसान हो जाएगा।
ग्रामवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया। भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ ने बताया कि यह सड़क बिग्गा NH-11 से अमृतवासी तक बनेगी, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रेमानंद महाराज, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनोद गिरी, ज़िला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सहायक अभियंता रामनिवास पाईवाल भी इस मौके पर उपस्थित रहे। संचालन लक्ष्मीनारायण सेवग ने किया।

