NEXT 12 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से मुलाकात कर क्षेत्र में बिजली विभाग से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
विधायक सारस्वत ने मंत्री से आग्रह किया कि 220 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ में वर्तमान में लगे (1×100+1×160) एमवीए पावर ट्रांसफार्मर अत्यधिक ओवरलोड चल रहे हैं। इसके समाधान के लिए (1×100) एमवीए ट्रांसफार्मर को (1×200) एमवीए ट्रांसफार्मर से बदलने के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दी जाए।
उन्होंने 220 केवी जीएसएस सेरूणा के शीघ्र निर्माण और संचालन की आवश्यकता जताई। साथ ही 132 केवी रिड़ी-ऊपनी लाइन की बार-बार ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए वर्षों से लंबित 132 केवी जीएसएस जाखासर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की।
सारस्वत ने 132 केवी श्रीडूंगरगढ़-बादनू लाइन से 132 केवी जीएसएस ऊपनी को जोड़ने के लिए 11 किलोमीटर LILO लाइन के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया। इसके अलावा, 132 केवी जीएसएस राजपुरा के वर्षों से अटके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर उपभोक्ताओं को सुचारु व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति देने की मांग रखी।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर ने आश्वासन दिया कि इन लंबित कार्यों को जल्द पूरा कर क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से की मुलाकात, बिजली विभाग के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग

Published on:
