NEXT 1 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया, यह निश्चित रूप से दूरगामी सोच के साथ बनाया गया स्वागत योग्य बजट है ।
इस बजट में गरीब कल्याण, महिलाओं, अन्नदाता किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित व्यापारियों सहित सबकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में देश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास, वरिष्ठ नागरिक, समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।
किसानों के लिए धनधान्य योजना व किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से किसानों को लाभ मिलेगा।
बजट में टूरिज्म को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान रखे गए हैं जिसका अधिकतम लाभ राजस्थान को मिलने वाला है।
गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है।
केन्द्रीय बजट पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत की प्रतिक्रिया

Published on:
